मसूरी-देहरादून मार्ग पर दर्दनाक हादसा, पिता की मौत, बेटा घायल…

Bike Crashes into Gorge near Dehradun : मसूरी-देहरादून मार्ग से एक दर्दनाक सड़क  हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक बाइक सवार की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था कि पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

आपको बता दें,  गुरुवार सुबह कोल्हुखेत के पास देहरादून से मसूरी की ओर जा रहे एक बाइक सवार की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल युवक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे असवाक अहमद (40) निवासी रायपुर अधोईवाला अपने बेटे फैजान अहमद (14) के साथ पेंट-पुताई का काम करने मसूरी जा रहे थे। इसी दौरान कोल्हुखेत के पास उनकी बाइक (बजाज प्लैटिना, UK07AB7926) मोड़ पर फिसलकर खाई में गिर गई।

Srishti
Srishti