BJP Candidate Suffers Heart Attack: हरिद्वार नगर निगम में हो रहे कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी को अचानक आया हार्ट अटैक। उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में कराया भर्ती।
लाइव डिबेट के दौरान हादसा
आपको बता दें, आजकल उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर हर तरफ प्रचार चल रहे हैं। ऐसे में कल हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जानकारी के अनुसार, हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी कल लाइव डिबेट कर रहे थे जब अचानक वह नीचे गिर गए।
उनके गिरते ही सभी समर्थकों में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
ICU में चल रहा उपचार
डॉक्टरों द्वारा दी गई सूचना के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी को फिलहाल आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। हार्ट अटैक की खबर सुन पार्टी के बहुत से नेता और काफी समर्थक अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अनिरुद्ध भाटी का हाल-चाल जाना।