BKTC का बड़ा फैसला, गैर हिन्दू नहीं कर सकेंगे भगवान के दर्शन…

BKTC Plans Ban On Non-Hindu Entry in Temples : उत्तराखंड में मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम के अलावा बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाएगा। आपको बता दें, बीकेटीसी की ओर से आने वाले बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया जाएगा।

आपको बता दें, बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम समेत मंदिर समिति के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों में गैर हिंदू के प्रवेश को अब वर्जित किया जाएगा। इसके लिए मंदिर समिति की आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को पारित किया जाएगा ।

साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का गढ़ रहा है। जिसकी रक्षा सर्वोपरि है । केदार खंड से लेकर मानस खंड तक स्थापित सभी मंदिर श्रृंखला में परंपरागत रूप से गैर हिंदुओं का प्रवेश बैन रहा है। लेकिन गैर भाजपा सरकारों के कार्यकाल में इस प्रवेश प्रतिबंध का उल्लंघन होता रहा है। परंपराओं का विधिवत अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके इसी के लिए भाजपा सरकार के द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ।

Srishti
Srishti