रिश्ते हुए शर्मसार, दो बेटों ने की पिता की निर्मम हत्या…..

Brutal Murder In Kedarghati: केदारघाटी से आज एक सनसनी खबर सामने आ रही है। केदार घाटी के  बेडूला गांव में दो बेटों ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी जिस खबर ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है।

हत्या के बाद शव को जलाया

उत्तराखंड की केदार घाटी से आज एक सनसनी घटना सामने आई है। आपको बता दे, केदार घाटी के  बेडूला गांव में एक वारदात ने पूरे क्षेत्र को हैरान कर डाला है। वारदात में दो बेटों ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी है जिसके बाद उन्होंने शव को भी जला दिया है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के सभी लोग खौफ में हैं।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह वारदात आज सुबह की बताई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर दिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात्रि दोनों भाइयों की अपने पिता के साथ मारपीट हुई जिसके बाद उन्होंने पिता की हत्या कर दी। इसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह दोनों ने अपने पिता के शव को ले जाकर नदी किनारे पहुंचे और जला दिया, नदी किनारे उठता धुआं देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे जिस पर उनकी गाली गलौज हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बेटों में से एक मुंबई में नौकरी करता है और तीन दिन पहले ही घर लौटा था। उन दोनों का कहना है कि उनके पिता बचपन में उन्हें बहुत बेरहमी से पीटते थे जिस कारण उन्हें अपने पिता पसंद नहीं थे।

ये भी पढ़े:  कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के आरोप में रुद्रप्रयाग के जज हुए निलंबित | Rudraprayag Session Judge get suspend
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.