Budget Benefits For Women: महिला योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा रुपए किए गए आवंटित, रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क………..

इस साल केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया (Budget Benefits For Women) बजट महिलाओं के लिए विशेष छूट लेकर आया है। महिलाओं के लिए हॉस्टल, जमीन की रजिस्ट्री में छूट और कौशल प्रशिक्षण आयोजित करने को लेकर बजट सामने आया है।

उत्तराखंड की महिलाओं को मिलेगा रजिस्ट्री में छूट (Budget Benefits For Women)

आपको बता दे केंद्रीय बजट में महिलाओं द्वारा खरीदी गई संपत्तियों के लिए निर्धारित शुल्क को और भी काम करने की बात की गई है। उत्तराखंड राज्य में महिलाओं को 25 लाख तक संपत्ति खरीदने पर 25% तक स्टांप शुल्क में छूट मिलती है।
जानकारी के अनुसार 25% की छूट अधिकतम दो संपत्तियों के खरीदने पर ही मिलती है, मगर अब केंद्रीय बजट से उम्मीद की जा रही है कि स्टांप शुल्क मिलने वाली छूट का प्रतिशत बढ़ जाएगा जिससे खरीद मूल्य की सीमा भी बढ़ेगी।

राज्य में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में तकनीकी के जरिए लोगों को सुविधा देने की कोशिश की गई है जिससे अब वर्चुअल रजिस्ट्री की सुविधा भी शुरू की जाएगी। लोग अब अपने घर बैठे ही राज्य के किसी भी हिस्से की भूमि के सर्किल रेट को पता कर सकते हैं।

कामकाजी महिलाओं के लिए नई सुविधाएं होंगी उपलब्ध (Budget Benefits For Women)

वहीं दूसरी ओर महिलाओं की सुरक्षा और कौशल को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया। बजट 2024 में कामकाजी महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए हॉस्टल और क्रेच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अब महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और महिला स्वास्थ्य सहायता समूह उद्यमियों के लिए बाजार तक पहुंच को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। इसके द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को काफी फायदा पहुंचेगा। इन योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा रुपए आवंटित किए गए हैं। Budget Benefits For Women

ये भी पढ़े:  11 Years of Kedarnath Disaster : उत्तराखंड के लोगो में जिंदा केदार आपदा के जख्म, केदारनाथ आपदा के 11 साल बाद बदला धाम का स्वरूप

यह भी पढ़ें

आज पेश किया गया बजट 2024–25, जानिए सोना- चांदी, मोबाइल फोन पर क्या होगा असर

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.