चारधाम यात्रा से लौट रही बस में अचानक लगी आग, पुलिस की सूझबूझ से बची जान…

Bus Caught Fire on Chardham Route: बदरीनाथ से लौट रही एक निजी बस में बुधवार रात अचानक इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। जिसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

इंजन से उठता दिखा धुआं

आपको बता दें, कल रात करीब 8:05 बजे बदरीनाथ से लौट रही एक बस (UK07PA 7650) 42 तीर्थयात्रियों को लेकर ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप की ओर आ रही थी। जैसे ही वाहन भद्रकाली से ढालवाला की ओर मुड़ा, इंजन के पास बाएं टायर के ऊपर से धुआं निकलता देख यातायात पुलिस के जवानों ने शोर मचाकर तुरंत चालक को सतर्क किया, और बस को हर्बल गार्डन के पास रोका गया।

पुलिसकर्मियों की तत्परता

जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने तुरंत 42 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। इसके बाद बस में लगे अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना के दौरान भद्रकाली चौकी से अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। यात्रियों को सुरक्षित दूसरे वाहन से ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप पहुंचाया गया।

पुलिस के अनुसार, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और बस के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते यह घटना हुई।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.