3000 कलाकारों की होगी प्रस्तुति, जानें जुबिन के साथ और कौन बड़े कलाकार होंगे शामिल…

Celebrities Attending Inauguration: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह आज शाम होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में 25,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसमें 16000 खिलाड़ी और स्टाफ शामिल होंगे जबकि 3000 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समारोह को भव्य बनाएंगे।

मुख्य आकर्षण और प्रस्तुतियां

समारोह में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज बैंड की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके अलावा 3,000 से अधिक कलाकार तीन-स्तरीय मंच पर प्रदर्शन करेंगे।

वीडियो वॉल और लाइट शो

कार्यक्रम स्थल, महाराणा प्रताप स्टेडियम, में 60 फीट ऊंची वीडियो वॉल स्थापित की गई है। जिससे स्टेडियम के हर कोने से वीडियो शो का आनंद लिया जा सकेगा। साथ लगभग 1,500 लाइटों का भव्य लाइट शो भी आयोजित होगा और रात के समय समारोह में खूब आतिशबाजी की जाएगी ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हिमालय को एक कथावाचक के रूप में प्रस्तुत करके की जाएगी। इसमें राज्य के समृद्ध इतिहास और गौरव का पांच से सात मिनट तक वर्णन किया जाएगा। इस आयोजन की मुख्य थीम देवभूमि, पर्यावरण, लोक कला, वन्यजीव और हिमालय पर केंद्रित है, जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाएगा।

पीटी ऊषा की देहरादून यात्रा

सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी देहरादून आईं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करते हुए उन्हें खेल आयोजन की तैयारियों और रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया।

इसके साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के खिलाड़ियों को संदेश दिया, “जाओ और खेल फलक पर छा जाओ।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि आयोजन की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश की टीमों के खिलाड़ी अपनी शानदार प्रदर्शन से देवभूमि का गौरव बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने राज्यपाल (सेवानिवृत्त) से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें भी राष्ट्रीय खेलों के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया ।

ये भी पढ़े:  Train Derail In Jharkhand : झारखंड में पटरी से उतरी ट्रेन, 2 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल, वजह नहीं आई सामने
Srishti
Srishti