उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, थराली में ट्रेजरी परिसर पर गहराया संकट…

Chamoli Cloudburst Affect Tharali Treasury Office : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है। 23 अगस्त को हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहा है।

थराली के राडीबगड़ बगड़ क्षेत्र के कुराड पार्थ मोटर मार्ग से मलवा बहकर ट्रेजरी परिसर में जमा हो रहा है। स्थिति की गंभीरता देखते हुए उपकोषाधिकारी प्रकाश चंद्र थपलियाल और ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को खत लिखकर खतरे की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

पत्र में लिखा गया है कि कुराड पार्थ मोटर मार्ग से लगातार मालवा ट्रेजरी परिसर में जमा होते जा रहा है तथा नीचे साइड के बाउंड्री वॉल को कभी भी धराशाही कर सकता है जिसके कारण मोहल्ले में रहने वाले सभी परिवारों को लगातार खतरा बना हुआ है। 22 अगस्त से लगातार स्थानीय लोग अनियन अन्यत्र भाग कर अपनी जान बचा रहे हैं। दिए गए पत्र में प्रार्थी के रूप में अनिल चंदोला, कृष्ण चंद्र पंत, दलवीर दानू समेत वार्ड नंबर 4 के सभी निवासी शामिल है।

Srishti
Srishti