Chardham Accomodation: देहरादून में ठहर सकते हैं 1,750 यात्री, पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्थाओं का दावा

चारधाम यात्रा के शुरू होने के साथ (Chardham Accomodation) तीर्थयात्रियों को ठहराने के लिए स्थान चिन्हित किए हैं। इस समय देहरादून जिले में एक समय में अलग-अलग जगह पर 1,750 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है।

व्यवस्थाओं के लिए जिले को ए, बी और सी प्लान में बांटा (Chardham Accomodation)

उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद ऋषिकेश में रुके तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं देखीं हैं। पूरे जिले को ए, बी और सी प्लान में बांटा गया है और इसी के हिसाब से कई रूट भी निर्धारित किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है कि इन सभी जगह पर रहने, खाने और शौचालय की पूरी व्यवस्था है। आपको बता दें कि चिन्हित स्थानों में विकास नगर से लेकर मसूरी और ऋषिकेश हैं। इसी के साथ आपातकाल स्थिति के लिए भी बहुत से रूट निर्धारित किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार राज्य भर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी और पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सभी क्षेत्रों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और किसी भी तरह की अव्यवस्था को हिदायत में रखते हुए प्रबंध किए गए हैं।

जानिए क्या होंगी यात्रियों के लिए मुख्य प्रवेश (Chardham Accomodation)

  1. हरिद्वार-रायवाला-श्यामपुर-ऋषिकेश (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ)

2. देहरादून-शिमला बाईपास-विकासनगर-यमुनोत्री

3. देहरादून से मसूरी

जानिए कहां होंगी आपातकाल में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था (Chardham Accomodation)

ए) ऋषिकेश क्षेत्र में

-ट्रांजिट कैंप ( क्षमता- 500)

-भारत माता इंटर कॉलेज ( क्षमता- 200)

बी) विकासनगर मार्ग पर ठहरने की व्यवस्था

-डाकपत्थर – साधना आश्रम (डुमेट)- क्षमता 150

ये भी पढ़े:  Janaakrosh Rally Pauri : जनाक्रोश रैली से लौटाएंगे पौड़ी की रौनक, 7 से ज्यादा क्षेत्रों की बंद रही दुकानें |

-कटा पत्थर व डाक पत्थर में प्राइवेट होटल-लगभग 200

-सद्भावना आश्रम डुमेट -100

-बाड़वाला इंटर कॉलेज-150

-हरबर्टपुर बस स्टैंड-100

-हरबर्टपुर नया बस अड्डा-200

-नया गांव चौकी के सामने-150

सी) मसूरी रूट पर

  • स्वामी रामतीर्थ आश्रम, कुठालगेट चौकी के सामने

ऋषिकेश-हरिद्वार से वाया देहरादून, यमुनोत्री-गंगोत्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के रूट

-ऋषिकेश-हरिद्वार–भानियावाला तिराहा–मोहकमपुर–रिस्पना–कारगी चौक–आईएसबीटी–सेंट जूड्स चौक–शिमला बाईपास रोड–विकासनगर से गंतव्य स्थल तक।

उत्तर प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान

-आईएसबीटी-शिमला बाईपास-सेंट जूड्स चौक–कमला पैलेस–बल्लीवाला फ्लाईओवर–बल्लूपुर-कैंट तिराहा–जोहड़ी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी।

हिमाचल प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान

-प्रेमनगर-बल्लूपुर चौक-कौलागढ़-कैंट तिराहा–जोहड़ी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी।

यात्रियों की वापसी का रूट प्लान (Chardham Accomodation)

-मसूरी से हिमाचल जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-सांई मंदिर डायवर्जन-जोहड़ी गांव कट से सीएसडी तिराहा–कैंट तिराहा-बल्लूपुर–अपने गंतव्य स्थान तक।

-मसूरी से आशारोड़ी उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर–किरशाली चौक-आईटी पार्क–6 नंबर पुलिया–जोगीवाला–रिस्पना पुल आईएसबीटी-आशारोड़ी से गंतव्य स्थल तक।

-मसूरी से ऋषिकेश मार्ग-कुठालगेट-पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर-किरशालीचौक–कालागांव–मालदेवता-थानों रोड-भानियावाला तिराहा–ऋषिकेश। Chardham Accomodation

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड राज्य में इस सप्ताह बिजली की मांग हो सकती है 5.5 करोड़ यूनिट, कटौती बढ़ा सकती है परेशानी

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.