8 अप्रैल से केदारनाथ हेली बुकिंग सेवाएं होंगी शुरू, जानिए नया किराया…

Chardham Kedarnath Heli Booking: चारधाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली हैं । जिसमें केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई  से खुलने वाले हैं। इसी दिन से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा से हेली सेवा भी शुरू की जाएगी।

आपको बता दें, केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण व आईआरसीटीसी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी एक लिंक जारी करेगा।

यात्रा पंजीकरण अनिवार्य

आपको बता दें, हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी 8 अप्रैल को पोर्टल खोल देगा। जिससे लोग केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुकिंग कर पाएंगे। हेली टिकट बुक करने के लिए यात्रा पंजीकरण जरूरी है।

यूकाडा की सीईओ सोनिका ने जानकारी दी कि इस साल केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन कई कंपनियाँ मिलकर करेंगी। इनमें पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट शामिल हैं। इन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया गया है। इसी अनुबंध के तहत इस बार हेली किराये में 5% की बढ़ोतरी की गई है।

किराये में बढ़ोतरी

आपको बता दें, केदारनाथ हेली सेवा का आने–जाने का किराया सिरसी से केदारनाथ का ₹6061, तो वहीं फाटा से केदारनाथ का ₹6063, इसके अलावा गुप्तकाशी से केदारनाथ का ₹8533 प्रति व्यक्ति हो चुका है।

ये भी पढ़े:  वजन घटाने और इष्टतम रिकवरी के लिए कसरत के बाद के शीर्ष 10 खाद्य पदार्थ
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.