Chardham Yatra Heli Booking Update: इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ के 2 मई और बदरीनाथ के 4 मई को खुलेंगे। इस यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
हेलीकॉप्टर बुकिंग 70% हो चुकी
आपको बता दें, जौलीग्रांट से केदारनाथ और बदरीनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर की 70% बुकिंग पूरी हो चुकी है। रुद्राक्ष एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर मई में जौलीग्रांट हेलीपैड पर पहुंचेगा और यात्रा शुरू होगी।
कैसे होगी यात्रा?
हेलीकॉप्टर मई से हर दिन 20 यात्रियों को लेकर जाएगा और दो धामों के दर्शन एक ही दिन में कराए जाएंगे। इसके साथ ही यात्रियों के लिए रात रुकने की सुविधा भी दी जाएगी।
इसके अलावा, बरसात के कारण 20 जून के बाद हेलीकॉप्टर सेवा बंद हो जाएगी। इसलिए हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए लोग जल्द से जल्द बुकिंग करा रहे हैं।
हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया
आपको बता दें, इस साल रुद्राक्ष एविएशन के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट से दो धामों की यात्रा के किराए में बढ़ोतरी हुई है। एक दिन में यात्रा और वापसी के लिए प्रति यात्री ₹1,21,000 और रात रुकने के बाद वापसी के लिए ₹1,41,000 रखा गया है। जबकि पिछले साल यह किराया ₹1,11,000 और ₹1,31,000 था।