10 लाख पार रजिस्ट्रेशन, चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब…

Chardham Yatra Registration 2025: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। जिसके लिए सरकार  जोरों शोरों  से तैयारियां कर रही है। चारधाम यात्रा के लिए अब तक 10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोग केदारनाथ जाने के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं।

कब खुलेंगे धाम के कपाट?

30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम, 02 मई को केदारनाथ धाम के कपाट और 04 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

अब तक कितने रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं?

आपको बता दें, अब तक चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम में 3.29 लाख, बदरीनाथ धाम में 3.02 लाख, गंगोत्री धाम में 1.85 लाख और यमुनोत्री धाम में 1.79 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

इस बार 60% रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जबकि 40% रजिस्ट्रेशन यात्रा शुरू होने के बाद ऑफलाइन किए जाएंगे। इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य यात्रा मार्गों पर रजिस्ट्रेशन केंद्र खोले जाएंगे।

ये भी पढ़े:  National Sports Day: आज देशभर में मनाया जाएगा 29वां राष्ट्रीय खेल दिवस, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी ने किया मेजर ध्यानचंद को याद…..
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.