CM Dhami Bids Farewell To Mauritius PM : चार दिन की यात्रा पूरी कर मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम सोमवार को वापस लौट गए हैं। जहां प्रस्थान से पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे मुलाकात की और इस अवसर पर उन्हें चारधाम का पावन प्रसाद एवं प्रदेश के अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद स्मृति स्वरूप भेंट किए।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम ने उत्तराखंड की आतिथ्य परंपरा और लोगों के अपनापन की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। सीएम धामी ने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व मंच पर नई पहचान बनाई है और यह दौरा भारत-मॉरीशस के सांस्कृतिक रिश्तों को और गहरा करेगा।


