सीएम धामी ने की गोवर्धन पूजा, राज्यवासियों के लिए मांगी…

CM Dhami Prays To Cow Goddess For State Prosperity : आज गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गौ माता की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए समृद्धि और कल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व प्रकृति संरक्षण और मानव-जानवर के बीच प्रेम को दर्शाता है। हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है और यह सनातन संस्कृति व कृषि जीवन का अभिन्न हिस्सा है। सीएम धामी ने सभी से अपील की कि वे गायों की सेवा और संरक्षण में योगदान दें।

आपको बता दें, सीएम धामी ने बताया कि राज्य सरकार ने निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए कई कदम उठाए हैं। वहीं, अब पशुओं के भरण-पोषण के लिए प्रतिदिन प्रति पशु 80 रुपए सहायता दी जाएगी, जबकि पहले यह 5 रुपए थी। वहीं, निजी गौशालाओं के निर्माण में सरकार 60 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दे रही है। इस समय राज्य में 54 गौ सदनों का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके बाद सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार आगे भी गौ संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से कार्य करती रहेगी।

Srishti
Srishti