सीएम धामी की हुई पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट, जानिए क्या थी वजह…

CM Dhami Visits PM Modi : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री को उपहार

आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए निमंत्रण दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट की।

विकास कार्यों की जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी और बताया कि ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले चरण पर कार्य तेज़ी से चल रहा है और टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं की स्वीकृति और वित्तीय सहायता के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया।
इसके साथ ही, उन्होंने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को बंद कर, नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के संचालन की मांग की और पुराने स्टेशन की भूमि का उपयोग यातायात सुधार के लिए नई सड़क निर्माण में करने का प्रस्ताव रखा।

सीएम धामी का x पर पोस्ट

सीएम धामी ने x पर पोस्ट करते हुए कहा कि –
“राष्ट्र उन्नति के महायज्ञ में याज्ञिक की भूमिका का निर्वहन करने वाले, वैश्विक पटल पर माँ भारती की कीर्ति पताका लहराकर समस्त देशवासियों को गौरवान्वित करने वाले महान युगद्रष्टा, देश के समग्र विकास के लिए अहर्निश समर्पित रहने वाले राष्ट्रऋषि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi जी से नई दिल्ली में भेंट कर विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

ये भी पढ़े:  Migration in Uttarakhand: उत्तराखण्ड में नहीं थम रहा पलायन, शहरों में बढ़ती आबादी, 10 साल में 17 लाख लोगो ने छोड़े गांव |

इस अवसर पर उन्हें मलारी (चमोली) क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्तनिर्मित शॉल एवं पिथौरागढ़ स्थित नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट की।”

Srishti
Srishti