Commotion At Doon Hospital: दून अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, लोगों में मचा हड़कंप, 2 घंटे तक चला ड्रामा……

आज देहरादून के दून अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एक युवक ने (Commotion At Doon Hospital) चढ़कर किया तमाशा। तीसरी मंजिल से कूद कर जान देने की दी धमकी।

अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक (Commotion At Doon Hospital)

आपको बता दे आज देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल दून अस्पताल में बड़ा तमाशा हुआ। एक युवक द्वारा अस्पताल की भाव के भवन की तीसरी मंजिल पर चढ़कर जान देने की धमकी दी गई। अस्पताल में मौजूद लोगों में युवक को इस तरह भवन पर चढ़ा देख हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया।

यह था तमाशे का कारण (Commotion At Doon Hospital)

यह मामला एक मोबाइल चोरी का बताया जा रहा है। युवक द्वारा बताया गया कि अस्पताल में किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया था जिसकी सूचना पुलिस को देने पर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस वजह से उसने यह तमाशा किया।
युवक द्वारा आरोप लगाया गया कि पुलिस द्वारा चोर को नहीं पकड़ा गया, जिसकी वजह से वह तब तक भवन से नीचे नहीं उतरेगा जब तक उसका मोबाइल नहीं मिल जाता। अस्पताल प्रशासन और पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और लगभग 2 घंटे बाद युवक को पुलिस द्वारा पकड़ कर नीचे उतारा गया।

यह भी पढ़ें

देर रात 2 बहनों को परेशान करते युवक किए गए गिरफ्तार, मनचलों का बढ़ता हौसला……

ये भी पढ़े:  Chardham Registration Update: रविवार को 1 लाख से अधिक यात्रियों ने कराया पंजीकरण, इस बार बन सकता है नया रिकॉर्ड
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.