हरिद्वार में कांग्रेस द्वारा PPP मोड पर विरोध प्रदर्शन, सरकार द्वारा दिया गया था स्पष्टीकरण….

Congress Protest Against PPP Mode: हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर डालने के मामले पर आया एक नया मोड़। छात्र-छात्राओं के बाद कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ मोर्चा।

कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन

आपको बता दे, आजकल हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर संचालन के लिए दे दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से सभी छात्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कॉलेज छात्रों के विरोध प्रदर्शन करने के बाद आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कॉलेज के बाहर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक दिया गया।

जानिए PPP मोड पर डालने का कारण

आपको बता दे, छात्रों का विरोध देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर किसी भी छात्र की फीस नहीं बढ़ेगी यह साफ कर दिया गया था। इसके अलावा छात्रों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं सरकारी मेडिकल कॉलेज के समान ही मिलेंगी।

सबसे बड़ी बात तो यह बताई गई की मेडिकल कॉलेज को बेहतर संचालन और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर डाले जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, सभी छात्रों को मिलने वाली शैक्षिक प्रमाण पत्र और डिग्री पर भी राज्य मेडिकल कॉलेज हरिद्वार ही दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़े:  243 Roads Block in Kumaon: भारी मलबे और बोल्डर से कुमाऊं की सड़कें प्रभावित, अब तक करोड़ों का नुकसान…..
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.