Container Catches Fire On Haridwar Highway : हरिद्वार के श्यामपुर-नजीबाबाद हाईवे स्थित कांगड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया। जहां सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में अचानक आग भड़क उठी, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि चालक और परिचालक समय रहते कूदकर बाहर निकल गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कंटेनर चालक किसी कार्य से वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर चला गया था। इसी बीच ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से तेज धमाके के साथ चिंगारियां निकलीं और देखते ही देखते कंटेनर धधक उठा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लोग दूर से ही घटनास्थल पर जुटने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कंटेनर में रखा पुराना फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है।

