पाकिस्तान के नंबर से देशभर में ठगी, उत्तराखंड STF ने आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी

Cyber Criminal using Pakistan numbers arrested by Uttarakhand STF: उत्तराखंड STF को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तराखंड एसटीएफ ने पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से साइबर ठगी करने वाले आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बंगाल के कीर्ति से दोस्ती कर उसे लालच दिया और उसी से सिम कार्ड मंगवाए थे।

पाकिस्तान के नंबरों से साइबर ठगी करने वाले आरोपी सिम कार्ड के माध्यम से लोगों को फर्जी कॉल कर लोन देने, शेयर मार्केट में रुपए कमाने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऑनलाइन ठगी करते थे। आरोपी की पहचान सौरव राठौर निवासी लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई है।

आपको बता दे कि उत्तराखंड से बीते कुछ समय से पाकिस्तान के नंबरों से साइबर ठगी के कुछ मामले सामने आए थेI एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शिकायत में देश के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन लोन देने, शेयर मार्केट में निवेश करने पर पैसे कमाने और अश्लील फोटो इंटरनेट वायरल करने की धमकी देकर ठगी की जा रही थी।

ठगी की रकम लक्सर क्षेत्र के लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो रही थी इन बैंक खातों के विरुद्ध हरियाणा महाराष्ट्र तमिलनाडु केरल कर्नाटक बंगाल तेलंगाना उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में 25 शिकायत दर्ज हैं जिनमें करोड़ों रुपए के लेनदेन होने की आशंका जताई जा रही है।

एसटीएफ की टीम के द्वारा सोमवार को आरोपी सौरभ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी बंगाल की रहने वाली युक्ति से मोबाइल के माध्यम से दोस्ती हुई। सौरभ देशभर में ठगी की रकम उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का लालच दिया साथ ही अपने साथ साइबर ठगी के लिए शामिल कर लिया आरोपी नियुक्ति से पाकिस्तान और सऊदी अरब के मोबाइल नंबर के सिम कार्ड मंगवाए थे।

Srishti
Srishti