शमशान घाट के कूड़ेदान में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी…

Dead Body Found In Dustbin: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन गांव में स्थित श्मशान घाट के पास बने कूड़ेदान में एक युवक का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी।

मृतक की पहचान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आपको बता दें, पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अमित कुमार ( 26 ) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमित मंगलवार शाम से ही लापता था, और उसका शव अगले दिन, बुधवार सुबह, शमशान घाट के पास कूड़ेदान में मिला। युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी। पुलिस को घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले, जिससे यह संकेत मिलता है कि हत्या वहीं की गई हो सकती है।

हत्या की जांच जारी

सूचना मिलते ही एसपी देहात समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है ।

पुलिस इस हत्या की गहनता से जांच कर रही है और अपराधियों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़े:  तेज रफ्तार लॉरी से टकराया सौरव गांगुली का काफिला, बर्दवान जा रहे थे सौरभ
Srishti
Srishti