Deadly Monkeypox Virus: अफ्रीकी देशों में तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स वायरस, अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत…….

अफ्रीकी देशों के साथ अमेरिका और यूरोप में भी तेजी से फैल (Deadly Monkeypox Virus) रहा मंकीपॉक्स वायरस। स्वीडन में मंकीपॉक्स के नए वेरिएंट ‘Clade l’ का पहला मामला आया सामने।

अफ्रीकी देशों में तेजी से फैल रहा वायरस (Deadly Monkeypox Virus)

आपको बता दे स्वीडन ने मंकीपॉक्स के एक नए वेरिएंट ‘Clade l’ के पहले मामले की पुष्टि कर दी है, जो कि अफ्रीकी महाद्वीप के बाहर का पहला मामला है। जानकारी के अनुसार स्वीडन में संक्रमित पाए गए इस शख्स को अफ्रीका के एक क्षेत्र में यह संक्रमण हुआ था। डबल्यूएचओ द्वारा मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया है।

पाकिस्तान में भी आए मामले सामने

अफ्रीकी देशों के साथ अमेरिका और यूरोप के बाद पाकिस्तान में भी मंकीपॉक्स वायरस के तीन मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने पर इन मरीजों में वायरस का पता चला।

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा दी गई चेतावनी (Deadly Monkeypox Virus)

तेजी से फैल रही इस बीमारी के चलते वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने मंकीपॉक्स वायरस से सबको सावधान रहने की चेतावनी दी है। ज्यादातर यह बीमारी पश्चिम, मध्य और पूर्वी अफ्रीकी देशों में फैल रही है, जिसके साथ अमेरिका और यूरोप में भी मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 100 से अधिक लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। Deadly Monkeypox Virus


यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री धामी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दी सभी को बधाई, भारत माता की जय के लगे नारे…..

ये भी पढ़े:  मैकडॉनल्ड्स ने फ्राई की ताज़गी बढ़ाने और रेस्तरां कर्मियों को समर्थन देने के लिए Google AI के साथ साझेदारी की है
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.