Deadly Road Accident: रुड़की में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें बस ने दो बाइक सवार और एक स्कूटी सवार को कुचला, हादसे में 2 की मौत और 1 घायल।
ओवरटेक ने ली मासूमों की जान
आज सुबह रुड़की-लक्सर हाईवे पर नगला इमरती के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने एक बड़ा बस हादसा हुआ । बताया जा रहा है ऋषिकेश डिपो की एक बस जो हरिद्वार से रुड़की आ रही थी, ओवरटेक करने की कोशिश में एक भीषण हादसे की वजह बनी। ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही दो बाइकों और एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।
बाइकों और स्कूटी को टक्कर लगते ही तीनों वाहन काफी दूर तक घिसटते चले गए। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के लोगों ने घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद चालक फरार
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, बस चालक हादसे के बाद बस को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और चालक की तलाश जारी है। वहीं, घटनास्थल पर लोगों का कहना था कि बस की गति काफी तेज थी और चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में यह खतरनाक हादसा कर दिया। अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।