Deadly Road Accident In Nainital: कालाढूंगी से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई।
आपको बता दें, शुक्रवार सुबह कालाढूंगी के पास बाजपुर मार्ग स्थित गड़प्पू क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को बाजपुर अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार कार पर गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) की नंबर प्लेट मिली है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
