दून से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, बीएस 3–4 मॉडल बसों पर लगी पाबंदी हटी….

Dehradun Delhi Roadways Bus To Operate Again: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों पर लगी पाबंदियां हटा दी हैं। आज से दिल्ली रूट पर इन बसों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा ।

14 नवंबर से 22 दिनों तक बंद रहा संचालन


दिल्ली सरकार ने 14 नवंबर को ग्रैप-4 पॉलिसी लागू की थी, जिसके तहत बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे उत्तराखंड परिवहन निगम की 194 सामान्य और 27 वॉल्वो बसों का संचालन प्रभावित हुआ। जिसकी वजह से 22 दिनों में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बसें उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों को कई बार बसों का घंटों इंतजार करना पड़ा। इस अवधि में यात्रियों को निजी बसों और टैक्सियों का सहारा लेना पड़ा, जिनका किराया सामान्य से दो से तीन गुना अधिक था।

चालकों और परिचालकों पर असर

बसों के संचालन बंद होने का सबसे बड़ा प्रभाव बस चालकों और परिचालकों पर पड़ा। संविदा और विशेष श्रेणी के चालक-परिचालकों को काम नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। इनका वेतन प्रति किलोमीटर के आधार पर दिया जाता है और बसें न चलने के कारण वे बिना आय के घर बैठने को मजबूर हो गए।

संचालन फिर से शुरू होने पर राहत

उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आनंद श्रीवास्तव के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 पॉलिसी के तहत बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों पर लगी पाबंदियां हटा दी हैं। आज से परिवहन निगम की सभी बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है।”
आज से बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की 221 बसें दोबारा दिल्ली रूट पर चलेंगी। इससे यात्रियों और बस कर्मचारियों को राहत मिलेगी। संचालन फिर से शुरू होने के बाद अब इन चालकों और परिचालकों को दोबारा रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

ये भी पढ़े:  Kainchi Dham Update: बढ़ती भीड़ के चलते रामनगर से कैंची धाम पर बन रहा नया मार्ग, 108 किमी होगी रास्ते की लंबाई
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.