देहरादून एक्सप्रेस बनने जा रही थी बड़े हादसे का शिकार, ट्रेन पलटाने की 1 और बड़ी साजिश……

Dehradun Express Breaking News: लगातार हो रहे ट्रेन हादसों में एक और हादसा होने जा रहा था शामिल। देहरादून एक्सप्रेस के साथ होने वाला था एक बहुत बड़ा हादसा। साजिश कर्ताओं के बुलंद हो रहे हौसले।

7 मीटर लंबा खंबा पाया गया

आपको बता दे देशभर में लगातार हो रहे ट्रेन हादसों और साजिशों के चलते एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज देहरादून एक्सप्रेस रामपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से करीबी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही थी, जब रेलवे लाइन पर एक टेलीकॉम का 7 मीटर लंबा पुराना खंबा रेलवे ट्रैक पर पाया गया। यह एक बहुत बड़ी साजिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

लोको पायलट ने दिखाई सूझ– बूझ

जानकारी के अनुसार उस समय वहां से देहरादून एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसमें लोको पायलट द्वारा अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इस बड़े हादसे को होने से बचा दिया गया। आपको बता दें रेलवे ट्रैक पर यह खंबा देख इसकी सूचना तुरंत GRP और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दी गई जो तुरंत मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों द्वारा पुराने खंबे को ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद ही देहरादून एक्सप्रेस आगे के लिए रवाना की गई। इस तरह की घटनाओं से पूरे देश भर में डर का माहौल है। 

यह भी पढ़ें

चमोली के नवोदय विद्यालय में हुआ शॉर्ट सर्किट, लगी भीषण आग, सभी बच्चे और कर्मी सुरक्षित

Leave a Comment