Dehradun Hit And Run Case: उत्तराखंड से एक खौफनाक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। देहरादून के राजपुर रोड पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने छह लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
भयानक हादसा
कल रात (बुधवार) करीब 8:15 बजे देहरादून में राजपुर रोड साईं मंदिर के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे 4 मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसे में चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
उसके बाद कार चालक ने वाहन रोकने के बजाय आगे चलकर कुछ दूरी पर एक स्कूटर को भी टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कूटर पर बैठे 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान
पुलिस के अनुसार , मृतकों में दो की पहचान अयोध्या के लौटी सरैया गांव के मंशा राम (पुत्र रामबहादुर) और रंजीत के रूप में हुई है। अन्य दो मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। जानकारी के अनुसार ,सभी मजदूर कांठ बंगला बस्ती में रहते थे और ठेकेदार शिवम के यहां राजमिस्त्री और मजदूरी का काम करते थे। हादसे के समय वे काम खत्म कर घर लौट रहे थे।
तो वहीं, घायल व्यक्तियों की पहचान हरदोई निवासी धनीराम (पुत्र राजकुमार) और बिहार निवासी मोहम्मद शाकिब (पुत्र मोहम्मद जाहिर) के रूप में हुई है। धनीराम सब्जी का ठेला लगाता है, जबकि शाकिब उत्तरांचल हॉस्पिटल में काम करता है।
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था । जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार की पहचान की और शहर के सभी बॉर्डर्स पर नाकेबंदी कर दी है। पुलिस ने घटना के बाद कार को सहस्रधारा रोड स्थित एक खाली प्लॉट से बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि, कार का नंबर चंडीगढ़ का है, और कार सवारों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है और सभी थानों को सूचित कर दिया गया है।