आज शनिवार को देहरादून में (Dehradun Weather Update) खूब बारिश के साथ ओले पड़ने पर गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बिजली चमकना और हल्की बारिश भी हो सकती है।
बारिश होने से लोगों को मिली राहत (Dehradun Weather Update)
शुक्रवार के दिन मौसम में पहली बार दून में पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। लगातार पड़ रही तेज गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार सुबह से झमाझम बारिश और और ओलावृष्टि होने से राहत मिली है। आज सुबह से ही देहरादून में तेज हवाएं चलने के बाद कुछ जगह तेज बारिश तो कहीं ओलावृष्टि हुई। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी सुबह थोड़ी देर धूप खिलने के बाद बूंदाबांदी हुई। जिसके बाद यहां भी ठंडक महसूस की गई।
लगातार बदल रहा है पहाड़ी क्षेत्रों का मौसम (Dehradun Weather Update)
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जानकारी है कि शनिवार एवं रविवार को देहरादून में बादल छाए रहेंगे। शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है। जिसके चलते 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। आपको बता दें कि 4,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है। वहीं गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में तेज हवाएं चलने के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है। Dehradun Weather Update
यह भी पढ़ें
कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने देहरादून पुलिस पर उठाए सवाल, राज्य सरकार को कहा विफल