उत्तराखंड में बदला मौसम, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी…

Dense Fog Alert in Uttarakhand : उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई जिलों में घने कोहरे की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में सुबह और रात को घना कोहरा रहने की आशंका है।

आपको बता दें, मैदानी क्षेत्रों खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के कुछ हिस्सों में मौसम ठंडा रहने के आसार है । वहीं पर्वतीय इलाकों में 20 और 21 दिसंबर को बारिश होने के साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके बाद 22 से 24 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

कोहरे का असर रेल यातायात पर

बता दें, गुरुवार को घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। कई ट्रेनें तय समय से काफी देरी से देहरादून पहुंचीं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। लिंक एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे, राप्ती गंगा एक्सप्रेस करीब सात घंटे और कुंभ एक्सप्रेस करीब तीन घंटे विलंब से दून पहुंची।

ट्रेनों की देरी का असर वापसी की सेवाओं पर भी पड़ा। गोरखपुर–देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कई घंटे बाद रवाना हुई। लगातार कई दिनों से घने कोहरे के कारण रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और स्टेशन पर पूछताछ केंद्रों पर भीड़ बनी रही।

Srishti
Srishti