नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, कई IAS, IPS अफसर को मिला…..

Dhami Government New Year Gift To IAS IPS Officers: साल 2026 की शुरुआत में उत्तराखंड सरकार IAS और IPS अफसरों को बड़ा तोहफा देने जा रही है उत्तराखंड कार्मिक विभाग के द्वारा मंगलवार को आईएएस अफसर को प्रमोशन दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं तो वहीं गृह विभाग के द्वारा आईपीएस अफसर के लिए प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं।

गृह विभाग और कार्मिक विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार 8 अपर सचिव अब सचिव बन गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 2010 बैच के इस अपर सचिव डॉक्टर अहमद इकबाल, सोनिका, रंजना राजगुरु ईवा आशीष श्रीवास्तव, आनंद स्वरूप, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडे और राजेंद्र कुमार को बतौर सचिव नियुक्त किया गया है। इन्हें ईवा को प्रतिनियुक्ति पर होने के नाते परफॉर्मा के अनुसार प्रमोशन दिया गया है। तो वही 2001 बैच के वरिष्ठ आईएएस प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को लेवल 15 ग्रेड में पदोन्नति दी गई है। 2013 बैच के IAS मयूर दीक्षित, वंदना, विनीत कुमार, रीना जोशी, डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव को चयन वेतनमान लेवल 13 में प्रमोट किया गया है।

2017 बैच की आईएएस नमामि बंसल, गौरव कुमार, संदीप तिवारी, रवनीत चीमा, विनोद गिरी गोस्वामी, प्रशांत कुमार आर्या, आशीष कुमार भटगाई, प्रकाश चंद्र, दीप्ति सिंह, निधि यादव को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान लेवल-12 में प्रोन्नत किया गया है। वहीं, 2022 बैच के आईएएस दीपक रामचंद्र सेठ, राहुल आनंद और आशिमा गोयल को वरिष्ठ वेतनमान लेवल-11 दिया गया है।

इन आईपीएस की हुई तरक्की

एडीजी अभिनव कुमार को डीजी रैंक, डीआईजी निवेदिता कुकरेती, पी रेणुका देवी और बरिंदरजीत सिंह को आईजी पद पर पदोन्नति का आदेश सचिव गृह शैलेश बगौली ने जारी किया। इसके अलावा, प्रहलाद नारायण मीणा, प्रीति प्रियदर्शिनी और यशवंत सिंह को एसएसपी से डीआईजी पद पर पदोन्नति दी गई। वहीं, आईपीएस तृप्ति भट्ट व रामचंद्र राजगुरु को सेलेक्शन ग्रेड 13 दिया गया है। आईपीएस अर्पण यदुवंशी को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड, आईपीएस निशा यादव व जितेंद्र चौधरी को वरिष्ठ वेतनमान लेवल-11 प्रदान किया गया है। ये सभी आदेश एक जनवरी से प्रभावी होंगे।

Srishti
Srishti