Doli Rathyatra: 16 मई से 16 जून तक राज्य भर में भ्रमण करेगी डोली रथयात्रा, तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप

बाबा श्री विश्वनाथ जगदीश शीला (Doli Rathyatra) की 25वीं डोली यात्रा 16 मई से 16 जून तक पूरे राज्य भर में भ्रमण करेगी। तैयारी को दिया जा रहा है अंतिम रूप।

इस बार बाबा श्री विश्वनाथ जगदीश शीला की डोली यात्रा के लिए 75 नए धार्मिक स्थान के साथ कुल 325 स्थान को चिन्हित किया गया है। आपको बता दें कि रविवार के दिन होटल सौरव में श्री विश्वनाथ जगदीश शीला तीर्थाटन समिति की बैठक में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दुनिया में शांति कायम रखने और देव संस्कृति को लगातार जारी रखना है।

राज्य को तीर्थाटन प्रदेश बनाने पर जोर (Doli Rathyatra)

जानकारी के अनुसार टिहरी के विषयों पर्वत से डोली 15 मई को ऋषिकेश के नेपाली फार्म पहुंचेगी फिर वहां से 16 मई को डोली यात्रा शुरू की जाएगी।

इसके बाद हरिपुल कला हरिद्वार, मधुबन आश्रम कैलाश गेट टिहरी, मां नंदा विहार नवादा, पुरोला, मट्टी गांव गांजणा कठूड़ उत्तरकाशी, कमलेश्वर महादेव श्रीनगर गढ़वाल, श्री गंटाकर्ण मंदिर लोस्तु टिहरी, श्री रघुनाथ मंदिर गौचर, मां चंडिका देवी मंदिर नंदप्रयाग, जोशीमठ, मलारी, श्री विशेश्वर मंदिर बछुआ बाण चमोली, रानीखेत अल्मोड़ा, डोल आश्रम, लोहाघाट चंपावत, डीडीहाट, सत्युगांव अल्मोड़ा,पस्तौत नैनीताल, सत्यनारायण मंदिर हल्द्वानी, शैल भवन रूद्रपुर, कोटद्वार, पैठानी, जखोली, ग्यारहगांव, विशोन पर्वत के बाद 16 जून को गंगा दशहरा पर स्नान कराया जाएगा। Doli Rathyatra

यह भी पढ़ें

युवती की हुई गला रेत कर हत्या, हरिद्वार–देहरादून हाईवे पर मिला शव

ये भी पढ़े:  20क्रांतिकारी विज्ञान ने बुढ़ापे-विरोधी शीर्ष सफलताओं का खुलासा किया और बुढ़ापे को फिर से परिभाषित किया
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.