उधमसिंह नगर में 434 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, STF और पुलिस का बड़ा एक्शन…

Drug Traffickers Arrested By Police: उधम सिंह नगर के किच्छा इलाके से पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने नशे का सामान पकड़कर तस्करी करने वालों को बड़ा झटका दिया है। जिसमें पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है।

तस्करी का तरीका

आपको बता दें, किच्छा के पुलभट्टा क्षेत्र में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मिलकर 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। बता दें, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। टीम ने पुलभट्टा के पास चेकिंग के दौरान कंटेनर को रोका और जब तलाशी ली गई, तो भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया था जो झारखंड से लाया जा रहा था।

आरोपी कंटेनर चालक की पहचान

पुलिस के अनुसार, आरोपी कंटेनर चालक की पहचान राजू, निवासी ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में राजू ने खुलासा किया कि वह यह गांजा सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के कहने पर बाजपुर पहुंचाने जा रहा था।

आगे की जांच

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। साथ ही, सुरेश गुप्ता की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह एक बड़ा तस्करी नेटवर्क हो सकता है, जो झारखंड से उत्तराखंड और अन्य राज्यों में नशे का कारोबार फैला रहा है।फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच तेज़ी से की जा रही है।

ये भी पढ़े:  Landslides in Uttarakhand: मसूरी- लंढौर मार्ग पर हुआ भूस्खलन, राष्ट्रिय राजमार्ग पर फसे कई श्रद्धालु…….
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.