Electricity Bill Rates Rising Soon By UPCL: उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बिजली विभाग के द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2026 के लिए बिजली दरों में 16.23% की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है हालांकि अभी यह अंतिम फैसला नहीं है क्योंकि नहीं दरें विद्युत नियामक आयोग के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ही लागू होगी।
ऊर्जा निगम में हुई बैठक में बताया गया कि मौजूदा बिजली दरों में निगम को 10078.47 करोड रुपए का ही राजस्व मिला है जबकि वास्तविक जरूरत 11422.37 करोड रुपए की है। राजस्व में आए भारी अंतर को देखते हुए विभाग के द्वारा बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। आपको बता दें कि प्रस्ताव इससे के बावजूद उत्तराखंड देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्यों में शामिल रहेगा।
आपको बता दें कि विद्युत नियामक आयोग विभाग के द्वारा दिए गए प्रस्ताव का प्रशिक्षण करेगा साथ ही जनता से आपत्तियां और सुझाव की जानकारी भी लेगा। सार्वजनिक सुनवाई के बाद ही आयोग मार्च 2026 के आखिरी सप्ताह में नहीं दरें घोषित कर सकता है। अगर आयोग ने ऊर्जा निगम के प्रस्ताव को बिना बदलाव के मंसूरी दे दी तो नई बिजली डेयर 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2022 तक पूरे राज्य में लागू हो जाएंगे यानी अभी से ही बिजली के बिलों में संभावित बदलाव को लेकर तैयारियां शुरू हो सकती हैं।
