ऋषिकेश में आग का कहर, कबाड़ी की दुकान जलकर खाक, मौत…

Fire in Rishikesh Scrap Shop : ऋषिकेश से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद व्यक्ति की जलकर मौत हो गई।

आपको बता दें, सोमवार सुबह 4 बजे ऋषिकेश में हीरा लाल मार्ग स्थित एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आग ने पूरे कि दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।जिसके बाद, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक व्यक्ति पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुका था।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त की जा रही है। साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

Srishti
Srishti