उत्तरकाशी में भीषण अग्निकांड, 3 परिवारों के घर राख, दर्जनों पशु ….

Fire Incident In Uttarkashi : उत्तरकाशी के मोरी तहसील के ग्राम गुराड़ी में आग लगने की खबर सामने आई है। जहां मंगलवार सुबह तड़के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़क उठी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में जानवरों के नुकसान की खबर सामने आई है।

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, दमकल विभाग, एसडीआरएफ, पुलिस, पशुपालन विभाग और एंबुलेंस सेवा की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची राहत एवं बचाव टीमों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक तीन परिवारों के मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके थे। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि आग की चपेट में जानवर आ गए।

मिली जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आकर रामचन्द्र की दो गाय और एक बैल, भरत मणि की पांच बकरियां व एक गाय, जबकि ममलेश की दो भेड़, एक गाय और दो बकरियों की जलकर मौत हो गई। पशु हानि से प्रभावित परिवारों की आजीविका पर भी असर पड़ा है।

तहसीलदार मोरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। राजस्व विभाग की ओर से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। साथ ही घटना से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।

Srishti
Srishti