कोहरे की चादर में लिपटे मैदान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

Fog Alert Issued for Uttarakhand Plains : उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। जहां दिन में तेज धूप लोगों को गर्माहट का अहसास करा रही है, लेकिन सुबह और शाम की ठिठुरन बढ़ने लगी है। कई इलाकों में रात का पाला अब मुश्किलें बढ़ाने लगा है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है , हालांकि मैदानों में कोहरा लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लगा सकता है।

घने कोहरे का अलर्ट

इसके अलावा, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 10 नवंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में घना कोहरा छा सकता है। विभाग ने खासतौर पर सुबह के समय यात्रा करने वालों से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि विजिबिलिटी में कमी परेशानी पैदा कर सकती है।

दिन में धूप, रात में सर्दी का असर

रविवार को राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर चटख धूप खिली रही। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, हालांकि यह अब भी सामान्य से एक डिग्री अधिक बना हुआ है। पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम की सर्दी में इजाफा हो रहा है, जिससे लोगों ने अब गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं।

Srishti
Srishti