Forest Fire: 24 घंटे में गढ़वाल में नहीं हुई कोई वनाग्नि की घटना, कुमाऊं में अब तक पांच जगह जले जंगल

कुमाऊं में (Forest Fire) पांच जगह जंगलों में आग लगने की घटना सामने आई है। पिछले 24 घंटे में गढ़वाल में वनाग्नि की कोई भी घटना नहीं हुई है जिससे राहत बनी हुई है।

कोई भी वन्य जीव नहीं हुआ है प्रभावित (Forest Fire)

पिछले कई दिनों से जंगल में लग रही आग चिंता का कारण बनी हुई थी। मगर मंगलवार के दिन गढ़वाल मंडल के जंगलों के लिए राहत भरा रहा। गढ़वाल में पिछले 24 घंटे में वनाग्नि की कोई घटना नहीं हुई, जबकि दूसरी ओर कुमाऊं मंडल में पांच जगह जंगल में आग धधकी। आपको बता दे कि इस आग में अब तक किसी भी वन्य जीवों के प्रभावित होने की कोई भी सूचना नहीं है।

अपर प्रमुख वन संरक्षक की जानकारी के अनुसार मंगलवार को चंपावत वन विभाग के आरक्षित क्षेत्र में जंगल में आग लगने का एक मामला सामने आया है। इसी के साथ पिथौरागढ़ वन विभाग के वन पंचायत क्षेत्र में चार घटनाएं हुई है। इनके अलावा राज्य में कहीं से कोई वनाग्नि की घटना अभी तक नहीं हुई है। Forest Fire

यह भी पढ़े

बीजेपी की ओर से अमित शाह ने आज भरी हुंकार तो कांग्रेस की तरफ से कल सचिन पायलट चुनाव प्रसार को देंगे अंतिम रूप

ये भी पढ़े:  Resignations In Disaster Department : आपदा विभाग में जारी इस्तीफों का सिलसिला, 5 सालों में 12 कर्मियों ने किया रिजाइन
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.