गोमुख और केदारताल ट्रेक बंद, नेलांग और गरतांगगली के रोमांचक सफर की शुरुआत…

Gangotri National Park Opens for Public: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आज से गंगोत्री नेशनल पार्क के द्वार पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए खोल दिए गए हैं। तो वहीं कुछ ट्रेक ग्लेशियर के आने की वजह से अभी नहीं खुल पाए हैं।

नेलांग घाटी और गरतांग गली के खोले गए गेट

आपको बता दें, आज गंगोत्री के उपनिदेशक हरीश नेगी और रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने पूजा करके गंगोत्री नेशनल पार्क के गोमुख ट्रेक के कनखू बैरियर के गेट को खोला, फिर नेलांग घाटी और गरतांग गली के गेट भी खोले गए ।

अब पर्यटक “छोटे लद्दाख” के नाम से जानी जाने वाली नेलांग और जादूंग घाटी, और भारत-तिब्बत व्यापार के अद्भुत नमूने, गरतांग गली में घूमने आ सकते हैं।

1 अप्रैल से पर्यटकों को अनुमति

रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि 1 अप्रैल से पर्यटकों को इन दोनों जगहों पर जाने की अनुमति मिलनी शुरू हो गई है। हालांकि, ग्लेशियर आने की वजह से गोमुख और केदारताल ट्रेक के रास्ते बंद हो गए हैं जिसकी वजह से वहां की अभी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है।

आपको बता दें, रास्ते को ठीक करने के लिए अभी उन रास्तों पर काम चल रहा है, और कोशिश की जा रही है कि जल्द ही गोमुख और केदारताल ट्रेक फिर से खुले और पर्वतारोहण शुरू हो सके।

ये भी पढ़े:  93 करोड़ की सौगात, उत्तराखंड के गांवों को मिलेगा विकास का नया जोश...
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.