Geeta Added In School Syllabus In Uttarakhand: उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की गई है। झाझरा के जनजातीय विद्यालय दून संस्कृति स्कूल ने श्रीमद्भागवत गीता को अपने मुख्य पाठ्यक्रम में जोड़ते हुए प्रदेश में एक मिसाल पेश की है। अब यहां गणित, हिंदी और अंग्रेजी की तरह हर रोज़ गीता का अध्ययन भी कराया जाएगा।
आपको बता दें, विद्यालय ने गीता पाठ पढ़ाने के लिए पौंधा गुरुकुल के आचार्य अंकित आर्य को नियुक्त किया है। पूर्व सांसद तरुण विजय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और विदेशों में गीता के सम्मानित प्रस्तुतिकरण को देखते हुए स्कूल ने इसे अनिवार्य पढ़ाई का हिस्सा बनाने का फैसला लिया है।
बता दें, कक्षा 4 से 10 तक के सभी छात्रों को यह विषय अब अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा। इस निर्णय में आर्य समाज मंदिर धामावाला के प्रधान सुधीर गुलाटी ने भी सहयोग दिया है। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि गीता का अध्ययन विद्यार्थियों में अनुशासन, चिंतन और नैतिक मूल्यों को मजबूत करेगा।
