माल्टा महोत्सव, सरकार को 4 गुना मुनाफा, किसान…

Government earn 4 times profit from Malta Mahotsav: उत्तराखंड में आयोजित हुआ माल्टा महोत्सव सरकार के लिए खूब आमदनी लेकर आया तो वहीं किसान ठगा सा महसूस कर रहे हैं। किसानों से 10 रूपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदे गए माल्ट सरकार के द्वारा 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचे गए।

माल्टा न सिर्फ उत्तराखंड की पहचान है, बल्कि उत्तराखंड की परंपराओं से भी जुड़ा है। पहाड़ों में धूप में बैठकर इसके स्वाद का आनंद लिया जाता है। इसके बावजूद किसानों को माल्टा की पैदावार से कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर माल्टा महोत्सव में मालती की मांग को देखते हुए भविष्य में बेहतर मुनाफे की आस दिखाई दे रही है।

Srishti
Srishti