बस में हर मूवमेंट पर नजर, अब जीपीएस और सीसीटीवी से होगी रियल-टाइम मॉनिटरिंग…

Govt. Buses To Install GPS and Camera: उत्तराखंड के रोडवेज बसों के संचालन, माइलेज और सवारियों की शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए परिवहन निगम प्रबंधन नए बदलाव लागू करने जा रहा है। जिसमें जीपीएस व ऑनलाइन कैमरों से परिवहन निगम प्रबंधन अब उत्तराखंड रोडवेज की बसों की निगरानी करेगा ।

अधिकारियों को निर्देश

आपको बता दें, उत्तराखंड रोडवेज की सभी बसों में जल्द ही जीपीएस डिवाइस और ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। रोडवेज की एमडी रीना जोशी ने आदेश दिया है कि बसों में जीपीएस और ऑनलाइन सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। सबसे पहले उन कंपनियों से बात की जाएगी जो बसों में जीपीएस और सीसीटीवी लगाने का काम कर सकती हैं।

जीपीएस से बसों की सही ट्रैकिंग

जीपीएस लगाने से यह तय होगा कि बसें सही रास्ते पर चलें और बिना कारण रूट न बदलें। इससे बसों की माइलेज भी सुधरेगी। आपको बता दें, बसों में लगे जीपीएस और सीसीटीवी को एक कंट्रोल रूम से ट्रैक किया जाएगा, जिससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी और ड्राइवर-कंडक्टर अपनी ड्यूटी ठीक से करेंगे। इसके अलावा, उत्तराखंड महिला आयोग ने भी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अब लाइव फुटेज देखना संभव होगा

जानकारी के अनुसार, अभी कुछ बसों में कैमरे लगे हैं, लेकिन उनकी रिकॉर्डिंग हार्ड डिस्क में सेव होती है, जिसे बाद में देखा जाता है। लेकिन अब नए सिस्टम में कंट्रोल रूम से तुरंत लाइव फुटेज देखी जा सकेगी, जिससे निगरानी आसान हो जाएगी और सवारियों की आ रही शिकायतों का समय पर ही समाधान हो जाएगा।

रोडवेज की एमडी रीना जोशी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अभी प्लानिंग स्टेज में है। पहले कंपनियों से इसके लिए प्रस्ताव ( RFP) लिए जाएंगे, फिर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

Srishti
Srishti