केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र काठगोदाम (Haldwani News) के मोंटेसरी स्कूल में अब बल के जवानों के बच्चों के साथ ग्रामीणों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
सीआरपीएफ परिसर में सामान्य जन के बच्चे भी पढ़ेंगे (Haldwani News)
सीआरपीएफ में मोंटेसरी स्कूल की शुरुआत की गई है। सीआरपीएफ परिसर में सामान्य जन के बच्चों को पढ़ाने की स्वीकृति दे दी गई है। आपको बता दें कि यह जानकारी मीडिया सेल से जारी किए पत्र द्वारा दी गई है। स्कूल में प्रवेश भी शुरू हो गया है।
नई शिक्षा नीति के हिसाब से पूरी होगी प्रक्रिया (Haldwani News)
सीआरपीएफ में मोंटेसरी स्कूल की शुरुआत होने के बाद इसमें शिक्षा सत्र 2024– 25 में नर्सरी और एलकेजी की कक्षाएं चलेंगी। जिसके लिए प्रवेश शुल्क 500 रूपये, परीक्षा शुल्क 200 रूपए और मासिक शुल्क 900 रूपए तय किया गया है। इसी के साथ पुस्तकों की सूची और ड्रेस कोड की जानकारी प्रवेश के समय परिजनों को दी जाएगी।
जानकारी है कि सीआरपीएफ परिसर में आमजन के बच्चों को पढ़ाया जाना पहली बार हो रहा है। जारी किए गए पत्र के अनुसार पूरी प्रक्रिया नई शिक्षा नीति के हिसाब से पूरी की जाएगी। Haldwani News
यह भी पढ़ें
देहरादून में पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, बारिश और ओलावृष्टि से मिली राहत