Haldwani News: उत्तराखंड के सेन बंधु पहुंचे विश्व रैंकिंग की टॉप 100 लिस्ट में, पेरिस ओलंपिक की तैयारी

उत्तराखंड के सेन बंधु (Haldwani News) मंगलवार को की गई बीडब्ल्यूएफ की नई विश्व रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल रहे। इसमें लक्ष्य सेन 11वें और चिराग सेन 93वें स्थान पर पहुंचे।

लक्ष्य सेन ने हासिल की 11वीं रैंकिंग (Haldwani News)

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलने वाले शटर लक्ष्य सेन विश्व रैंकिंग में अब दो पायदान ऊपर पहुंच चुके हैं। उन्हें 11वें स्थान की रैंकिंग हासिल हुई तो वहीं दूसरी ओर उनके बड़े भाई चिराग सेन पहली बार 93वें स्थान को हासिल करने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के सेन बंधुओं ने विश्व पटल में रैंकिंग लाकर श्रेष्ठता हासिल की है।

बीते कुछ दिन पहले पेरिस ओलंपिक की फाइनल सूची प्रस्तुत की गई थी, जिसमें लक्ष्य सेन 13वीं रैंक पर थे मगर मंगलवार को जारी की गई नई रैंकिंग में लक्ष्य को दो पायदान ऊपर मिले हैं। आपको बता दें कि लक्ष्य सेन 65138 अंकों के साथ अब विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अनुमान है कि इस रैंकिंग की वजह से पेरिस ओलंपिक में भी लक्ष्य को ड्रॉ में फायदा पहुंचेगा।

चिराग सेन ने भी टॉप 100 में बनाई जगह (Haldwani News)

इसी के साथ लक्ष्य के बड़े भाई चिराग सेन भी विश्व के टॉप 100 खिलाड़ियों में जगह बना चुके हैं। जानकारी है कि एक साल में चिराग ने 18 विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में 19466 अंक हासिल किए हैं। जिस वजह से लक्जमबर्ग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के समय फाइनल में पहुंचने से चिराग को 16 अंकों का फायदा भी पहुंचा है। Haldwani News

ये भी पढ़े:  Best Time To Eat Sweets : सुबह या दोपहर: मिठाई खाने का सही समय कौन सा है?

यह भी पढ़ें

वनाग्नि के मामले में लापरवाही करने वाले 4 वन दरोगा और 10 कर्मचारी हुए निलंबित

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.