Haldwani Route Plan On Kalash Yatra: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में 22 नवंबर को कलश यात्रा निकल जाएगी, जिसके चलते शहर की यातायात व्यवस्था का प्लान यातायात पुलिस के द्वारा बनाया गया है। पुलिस ने इसके लिए डायवर्सन प्लान भी तैयार किया है।
आपको बता दें यह प्लान कलश यात्रा शुरू होने से कलश यात्रा खत्म होने तक लागू रहेगा। आम जनता के साथ कलश यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की यातायात दुर्व्यवस्था या जाम का सामना न करना पड़े इस को देखते हुए हल्द्वानी पुलिस के द्वारा यातायात प्लान तैयार किया गया है।
ये है डायवर्जन प्लान
- कलश यात्रा जब हीरानगर गोल्जू मंदिर हीरानगर से जेल रोड तिराहा के बीच रहेगी तब कैंसर अस्पताल, लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड को आने वाले सभी वाहन कैंसर अस्पताल, लाइफलाइन तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
- जेल रोड तिराहा से हीरानगर की ओर जाने वाले वाहन जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे मुखानी चौक व अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर जाएंगे.
- कलश यात्रा के दौरान लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर व जेल रोड तिराहा से लाइफलाइन तिराहा की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
- जब शोभा यात्रा जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा तक रोड के विपरीत दिशा में अपने दाहिनी ओर चलेगी तब कालाढूंगी तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले वाहन कालाढूंगी तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे ओके होटल- रोडवेज की ओर जाएंगे.
- कलश यात्रा जब जेल रोड तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा के बीच रहेगी तब नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर रोडवेज होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
- कलश यात्रा जब कालाढूंगी तिराहा से अग्रसेन चौक(सिटी चौक) की ओर विपरीत दिशा में अपने दाहिनी ओर चलेगी तब बरेली रोड, रामपुर रोड से आने आने वाले वाहनों को सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा से 20 मीटर पहले रोका जाएगा.
यहां वर्जित रहेगा वाहनों का प्रवेश
- शोभा यात्रा जब अग्रसेन चौक से बाजार क्षेत्र में प्रवेश करेगी तब सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा से बाजार क्षेत्र की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
- ओके होटल तिराहा व कालाढूंगी तिराहा से बाजार क्षेत्र की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
- भारद्वाज तिराहा, गोलापुल से ताज चौराहा की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.