Haridwar Big News: हरिद्वार में 6 दिन बंद रहेंगे सभी शिक्षा केंद्र, जाने क्या है स्कूल बंद करने का………

कावड़ यात्रा के चलते हरिद्वार में जिला प्रशासन द्वारा सभी स्कूलों (Haridwar Big News) को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। हरिद्वार जिले द्वारा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी शिक्षा केंद्र बंद किए जाने के जारी किए आदेश।

हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा बड़ा फैसला (Haridwar Big News)

उत्तराखंड में 22 जुलाई से कावड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया था, जिससे सभी शिवभक्त हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं। कावड़ यात्रा के शुरू होते ही श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा देखने को मिल रही है जिसके कारण भारी यातायात के चलते सड़कें भी बंद होने की संभावना है।
ऐसे में हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया जिसमें जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। आदेशों के मुताबिक हरिद्वार में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक छुट्टी दी जाएगी।

बच्चों और आम जनता को हो सकती है भारी भीड़ से दिक्कत (Haridwar Big News)

जिलाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हर दिन कांवड़ियों का आना-जाना सड़क मार्गों पर बहुत बढ़ रहा है। अगले कुछ दिनों में भारी संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से लोगों को मार्ग पर चलने की दिक्कत और यातायात के लिए कई रूट डायवर्ट किए जाएंगे।
ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नजर में रखते हुए बच्चों को स्कूल आने जाने में कठिनाई होगी और सुरक्षा कारणों से भी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए। Haridwar Big News

ये भी पढ़े:  Nano Creator Award : पियूष ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव, पीएम मोदी ने किया सम्मानित

यह भी पढ़ें

10 हजार से ज्यादा पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को सिखाई जाएगी नई टेक्नोलॉजी, यह कोर्स होंगे शामिल…….

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.