Haridwar Drenched in Devotion on Kartik Purnima : कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हरिद्वार में मंगलवार को भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। आधी रात से ही श्रद्धालु दूर दूर से हरिद्वार पहुंचने लगे और सुबह होते ही हरकी पैड़ी घाट पर गंगा स्नान शुरू हो गया। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।
धार्मिक मान्यता
आपको बता दें, कार्तिक पूर्णिमा का दिन हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह दिन देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन देवता स्वयं स्वर्गलोक से पृथ्वी पर आते हैं और पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।
मान्यता है कि कार्तिक मास में स्नान और दान करने से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी कारण हरिद्वार, वाराणसी और अन्य तीर्थस्थलों पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की।
सख्त सुरक्षा व्यवस्था
हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। जहां मेला क्षेत्र को 11 जोन और 36 सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं, घाटों पर जल पुलिस की 6 टीमें तैनात की गई हैं, जबकि बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और खुफिया टीमें संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त कर रही हैं।
इसके साथ ही, हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। वहीं, सुबह से ही हरिद्वार में ‘हर हर गंगे’ के जयकारे लगाए जा रहे हैं।
