राज्य सरकार द्वारा विदेश में उच्च शिक्षा का मिलेगा मौका, छात्रवृत्ति को मिली मंजूरी….

Higher Education Scholarship Opportunity: राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत यूनाइटेड किंगडम के किसी भी विश्वविद्यालय में चयनित छात्र को 68 लाख रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति। बुधवार को कैबिनेट द्वारा लगाई गई इस समझौते पर मुहर।

अपनी पसंद के विश्वविद्यालय में कर सकेंगे अध्ययन

आपको बता दे, 14 अगस्त 2024 को राज्य सरकार और एफसीडीओ के बीच छात्रवृत्ति योजना के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस संबंध में बुधवार को राज्य सरकार एवं फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस, ब्रिटिश हाई कमिशन कार्यालय के बीच हुए समझौते पर कैबिनेट द्वारा मुहर लगाई गई।
जानकारी के अनुसार यह शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना यूनाइटेड किंगडम सरकार की एक वैश्विक छात्रवृत्ति योजना है। आपको बता दे अभी तक यह योजना तीन शैक्षणिक सत्रों 2025– 26, 2026– 27 और 2027– 28 के लिए संचालित की जाएगी।

राज्य सरकार द्वारा मिलेगी अच्छी सुविधा

इस योजना के तहत यूनाइटेड किंगडम के किसी भी विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए प्रत्येक छात्र को 68 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। साथ ही अनुबंध के अनुसार चयनित एक आवेदक पर उत्तराखंड सरकार करीब 22 लाख रुपए वहन करेगी। इसके हिसाब से पांच छात्रों पर राज्य सरकार द्वारा लगभग 110 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
आपको बता दे इस योजना में राज्य के अधीन विश्वविद्यालय परिसरों एवं शासकीय महाविद्यालय के अधिकतम पांच आवेदकों को यूके के किसी भी विश्वविद्यालय में अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पाठ्यक्रम में लगभग 1 वर्ष के लिए मास्टर कोर्स करने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़े:  दिवाली 20 शुभ संरेखण और धनतेरस के लिए समृद्धि की भविष्यवाणी, विशेषज्ञ ज्योतिषियों ने बाजार में खरीदारी और धन प्रवाह के लिए सर्वोत्तम समय का खुलासा किया
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.