Husband Murders Wife Brutally in Haridwar: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र से एक सनसनी खबर सामने आ रही है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी का गला रेतकर कर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
दिल दहला देने वाली घटना
आपको बता दें, मंगलवार सुबह हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के वसंत कुंज कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां घरेलू कलेश के चलते एक पति ने अपनी ही पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच कर जरूरी सबूत जुटाए । पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान ऋषि और वर्षा के रूप में हुई है। जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात की है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मामला गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है।

