उत्तराखंड में बारिश–बर्फबारी के आसार, घने कोहरे के चलते येलो अलर्ट जारी…

IMD Issued Dense Fog Yellow Alert : उत्तराखंड में बीते 2 दिनों से ठंड का असर अधिक देखने को मिल रहा है। जिसके चलते IMD के अनुसार 30 और 31 दिसंबर को पहाड़ी जिलों के कुछ इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं, मैदानी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा और बर्फ गिरने की संभावना है। दूसरी ओर हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर सहित चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है। साथ ही, 31 दिसंबर को भी मौसम की स्थिति में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।

मौसम में आए इस बदलाव का असर प्रदेश के तापमान पर भी देखने को मिलेगा, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।
राजधानी देहरादून में रविवार शाम से ही कोहरा छाया हुआ है। सोमवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही, जिससे हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। देहरादून एयरपोर्ट पर दोपहर 12:30 बजे तक कोई उड़ान नहीं उतर सकी। इसके अलावा तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि कुछ उड़ानें देरी से पहुंचीं। वहीं, देहरादून आने वाली कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से विलंबित रहीं।

Srishti
Srishti