IMD Issued Dense Fog Yellow Alert : उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी न होने का सीधा असर मौसम पर दिखाई देने लगा है। बारिश न होने की वजह से प्रदेशभर में लोगों को सूखी ठंड से परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर और पाले का असर बना हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें, मौसम विभाग ने 9 जनवरी को देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार के साथ-साथ नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में दिन के समय धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सूखी ठंड से फिलहाल निजात मिलने की संभावना कम बताई जा रही है।
IMD के अनुसार 14 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं, देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से करीब दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग दो डिग्री कम 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान का रुख कुछ ऐसा ही बना हुआ है।
