IMD Issued Rain Alert For Hilly Areas : उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। जहां मानसून से राहत मिलने के आसार हैं। वहीं, तेज धूप अपना कहर दिखा रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी कि है।
आज यानी 25 सितंबर को सुबह से ही धूप देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों यानि उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।
इसके अलावा, हरिद्वार समेत उत्तराखंड के अधिकतर मैदानी इलाकों से मानसून की विदाई हो चुकी है और IMD के अनुसार आगामी 3 दिनों में राज्य के सभी हिस्सों से मानसून लौट जाएगा। बता दें, बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, आज देहरादून के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे।
